इंदौर सहित कई जिलों में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि

Shivani Rathore
Updated on:

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर आज पुनः एक विशेष बैठक ली। बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इंदौर एवं नीमच जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। दोनों जिलो में सैंपल, दुकानों से लिए गए थे

दोनों जिले में चिन्हित स्थान से 1 किलोमीटर दायरे में सभी चिकन मटन दुकाने तत्काल रुप से बंद कर दिए गए। 10 किलोमीटर की परिधि में सर्विलेंस किया जाएगाइस स्थिति से दोनों जिलो के आमजन को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक से हाहाकार मचा दी है, जिस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम बर्ड फ्लू पर नजर रखे हुए हैं। हमने दक्षिणी राज्यों से लेकर एमपी तक में अगले 10 दिनों तक चिकन की सप्लाई पर रोक लगा दी है। हम सावधानी बरत रहे हैं।