कबाड़ में पड़ी साइकिल को ₹5990 में बनाए बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 30KM

Deepak Meena
Updated on:

आज हमारे बीच में कई तरह के महंगे व्हीकल मौजूद है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को साइकिल का उपयोग करना काफी ज्यादा पसंद हैं। आज हमारे बीच बाजार में एक से बढ़कर एक साइकिल मौजूद है। बाजार मैं साइकिल की कीमत देखने जाएंगे तो आपको ₹5,000 से लेकर ₹10,0000 तक की मिल जाएगी जो कि अपनी खूबियों के साथ में आती है।

आज बाजार में आपको पैडल से चलने के साथ बैटरी से चलने वाली भी साइकिल आराम से मिल जाएगी। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी साइकिल लेकर आए हैं। जिसे आप बहुत कम पैसे लगाते हुए मॉडिफाई कर सकते हैं। लोगों के बीच में अपने विकल्प मॉडिफाई करने का दौर भी काफी जोर से चल रहा है। आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं।

Also Read: नए साल में किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार दे रही 30000 रुपए तक का बोनस, जाने शर्त

जिसका उपयोग करते हुए आप अपनी साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में परिवर्तित कर सकते हैं। इस किट का नाम ALTER 24V Chain Drive Bicycle CONVERTION KIT Electric Conversion KIT है। आप इसे आसानी से ऑनलाइन अपने घर पर बुलवा सकते हैं इस कीट को आप आसानी से अमेजन से खरीद सकते हैं।

गौरतलब है कि आज इतिहास बाजार में इलेक्ट्रॉनिक साइकिल खरीदने जाएंगे तो आपको तकरीबन 30 हजार से ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन इस कीट की मदद से आप अपने घर पर खड़ी इस साइकिल को आराम से ₹5,990 में खरीद सकते हैं। देखा जाए तो इतनी कीमत में एक नॉरमल साइकिल ही आती है। जितने में आप अपनी नॉरमल साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक परिवर्तित कर सकते हैं। इस कीट की मदद से आप अपनी साइकिल को 30 से 40 किलोमीटर तक एक बार चार्ज में चला सकते हैं।