Bijli Bill Mafi Yojana: अब पूरा बिजली बिल होगा माफ, जल्दी करें आवेदन, सरकार ने जारी की सुचना

Meghraj
Published on:

देश के हर घर में बिजली के बिल को लेकर तो जरूर ही बात होती है। कहीं पर तो ज्यादा बिजली के इस्तेमाल के बिना भी बिजली बिल काफी ज्यादा आ जाता है। जिसको लेकर लोगों को फिर दर-दर भटकना होता है। हर रोज बढ़ते बिजली उपकरण के इस्तेमाल से भी बिजली बिल में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

सरकार की तरफ से बिजली बिल के मामलें में बड़ी खबर सामने आयी है। सरकार ने आर्थिक रूप से परेशान लोगों के लिए एक शानदार योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को काफी फायदा मिलेगा। सरकार ने इस योजना की अंतिम तिथि को और आगे बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा पाए। इस योजना की पहले अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 थी। मगर सरकार ने इसे आगे बढ़ा कर 18 जनवरी 2024 कर दिया है।

बिजली बिल माफ़ी योजना में आवेदन करने के बाद व्यक्तियों का बिजली का बिल माफ हो जाएगा। इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्तियों के यहाँ फिर ना के बराबर बिल आने वाला है। इस योजना के तहत अब आपको मात्र हर महीने बस ₹200 का भुगतान करना होगा। यह भुगतान करने के बाद आप अनलिमिटेड बिजली का इस्तेमाल कर सकते है। मगर सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रता जारी की है।

बिजली बिल माफ़ी योजना की पात्रता:

इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तरप्रदेश के निवासी को ही दिया जायेगा। इसके साथ ही सिर्फ उन लोगों का ही बिजली बिल माफ़ होगा जिनके यहाँ केवल ट्यूबलाइट, पंखा तथा टीवी जैसे उपकरण का इस्तेमाल होता है। इस योजना का फायदा वो सब उठा सकते है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है।

योजना में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज:

बिजली बिल माफ़ी योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवेदन करने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो, व्यक्ति का बैंक खाता, आवेदन करने वाले व्यक्ति का पुराना बिजली का बिल, व्यक्ति का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। इन जरुरी दस्तावेजों की मदद से आप इस योजना में आवेदन कर सकते है।