बिहार का भ्रष्ट engineer: नोटों के इतने बंडल मिलें की अधिकारियों के होश उड़ गए

Piru lal kumbhkaar
Published on:

बिहार में आय से अधिक सम्पत्ति पाए जाने के मामले में Bihar Vigilance Team(बिहार अन्वेषक टीम) ने ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह (Executive Engineer Ajay Kumar Singh) के कई ठिकानों पर छापेमारी कर, लाखों रुपये कैश जमा किये हैं। इंजीनियर के घर से इतने नोटों के बंडल मिले कि इसे देखकर अधिकारियों के होश ही उड़ गए। इसके साथ ही सोने-चांदी के जेवरात भी पाए गए हैं। बिहार अन्वेषक टीम के अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई मेंलगभग 50 से 60 लाख रुपये नकद बरामद किये गए हैं जबकि लगभग 3 किलो चांदी और आधा किलो सोना भी मिला है। और यहां तक कि कई सारे जमीनों की डीड और बैंक के पासबुक भी अन्वेषक टीम को मिले हैं। यानी इनकी छानबीन से और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

must read: MP पंचायत चुनाव: ऐसे बनेंगे सरपंच, निर्विरोध सरपंच बनने के लिए लगाई 44 लाख रुपये की बोली

आपको बता दे कि इंजीनियर अजय कुमार सिंह, मसौढ़ी में ग्रामीण कार्य विभाग में executive engineer के पद पर कार्यरत हैं। और उनके खिलाफ 86 लाख की आय से अधिक संपत्ति के आरोप में केस दर्ज होने के बाद ये छापेमारी की गई है। हालांकि एक जांच अधिकारी ने कहा हैं कि बरामदगी से जुड़ी पूरी डिटेल जांच के बाद ही दी जा सकेगी है।