Bihar: इस दिन है बिहार पंचायत चुनाव का पहला चरण, जारी हुई अधिसूचना, आचार संहिता भी लागू

Share on:

बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज से आचार संहिता भी लागू हो गई है। बताया जा रहा है कि 24 सितंबर को प्रथम चरण का चुनाव होगा। साथ ही दूसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर तीसरे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में अधिसूचना जारी करने के साथ ही बिहार में पंचायतों में चल रहे पर विकास कार्यो पर रोक लग गई है।

इसको लेकर चुनाव आयोग ने बताया है कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा। अधिकतर जिलो में 10 चरण में ही चुनाव होगा, साथ ही बाढ़ वाले क्षेत्र में 11 वां चरण में चुनाव होगा। वहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में 10 जिले और 12 प्रखण्ड, दूसरे चरण में 34 जिला 48 प्रखण्ड, तीसरे चरण 35 जिला 50 प्रखण्ड, चौथे में 36 जिला 53 प्रखण्ड, पांचवे में 38 जिला 58 प्रखण्ड, छठे में 37 जिला 57 प्रखण्डों में मतदान होगा।

छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा। नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडाें तथा 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे। वहीं 11वें चरण का मतदान बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा। इसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराने की तैयारी है।