Bihar Election 2020: मां राबड़ी देवी से मुंह मीठा कराकर नामांकन भरने निकले तेजस्वी

Shivani Rathore
Updated on:

बिहार : आज बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव नामांकन करेंगे। बताया जा रहा है कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी प्रसाद यादव आज 11 बजे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हाजीपुर में नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे।

आपको बता दे कि नामांकन के लिए निकलने से पहले तेजस्वी ने मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया और भाई तेजप्रताप के पैर छुए जिसकी तस्वीरें राबड़ी देवी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर बेटे को शुभकामनाएं दीं।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी ट्वीट में आरोप लगाया है कि वर्तमान, भविष्य और अपने 15 वर्ष का भूतकाल छोड़कर मुख्यमंत्री 30-40 साल पुरानी कब्र खोद रहे हैं। जीवित मुद्दे छोड़ मुर्दों के पीछे पड़े हैं। कहा कि बेतहाशा बेरोजगारी, पलायन, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। अब हिसाब भी चाहिए और जवाब भी चाहिए।