Bihar politics: लोकसभा चुनाव से पहले ‘INDI’ गुट में दरार, कांग्रेस-राजद के 3 विधायक BJP में शामिल

Share on:

बिहार में बड़े सियासी उठापटक के बाद नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए के साथ सरकार बना लिए थे। वही विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान महागठबंधन को तीन विधायकों का नुकसान उठाना पड़ा था। अब एक बार फिर तिहरा झटका लगा है। फ्लोर टेस्ट के पहले अपने विधायकों को हैदराबाद में रखने वाली कांग्रेस के दो और आरजेडी के 1 विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ, कांग्रेस के ही विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और राजद की विधायक संगीता देवी का नाम शामिल है।

वहीं इन विधायकों के इस कदम से दल-बदल कानून के तहत इनपर कार्रवाई तय है और तीनों की सदस्यता जाना भी पक्का है। अगर बहुमत परीक्षण से अबतक के विधायकों पर इस कानून के तहत कार्रवाई की गई तो राजद के विधायकों की संख्या 79 से घटकर 75 रह जाएगी और कांग्रेस 19 की जगह 17 पर आ जाएगी।

बता दें बहुमत से पहले नीतीश सरकार ने राजभवन में भाजपा के 78, जनता दल यूनाइटेड के 45, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के चार और एक निर्दलीय को मिलाकर कुल 128 का समर्थन पत्र सौंपा था। उसके बाद से विश्वास मत तक बार-बार खेला की चर्चा हो रही थी। लेकिन अब बिहार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी हो जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद के तीन विधायक चेतन आनंदए नीलम देवी और प्रह्वाद यादव पाला बदल चुके हैं। राजद का छोड़ने वाले ये तीनों विधायक जेडीयू खेमे में चले गये थे, वहीं अब कांग्रेस और राजद के विधायकों का भाजपा में शामिल होने से विपक्ष की मुश्किलें बढ़ जाएगी ।