Bihar politics: लालू की एक और संतान का सियासी डेब्यू, पेशे से MBBS डॉक्टर, सारण सीट से रोहिणी आचार्य लड़ेंगी चुनाव

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में लालू प्रसाद यादव की एक और संतान की राजनीति में एंटीª हो चुकी है. राष्ट्रीय जनता दल ने रोहिणी को बिहार के सारण से लोकसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने आज यानी 2 अप्रैल से अपने जनसंपर्क अभियान का आगाज करने का ऐलान किया है.

वहीं चुनावी मैदान में उतरने से पहले लालू यादव की बेटी अपने पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचीं हैं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की है. तो चलिए आपको सारण लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के बारे में बतातें हैं, वह कितनी पढ़ी लिखी है.

पेशे से MBBS डॉक्टर
आपको बता दें रोहणी आचार्य पेशे से एक डॉक्टर हैं. इतना ही नही साल 2022 में अपने पिता लालू यादव की तबीयत खराब होने पर रोहिणी ने उन्हें किडनी देकर जीवनदान दिया था. उन्होनें ने अपनी शुरूआती शिक्षा पटना से ही पूरी की है. उनका का जन्म स्थान भी पटना ही है. स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद रोहिणी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए शहर से बाहर गईं थीं. जमशेदपुर के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से डॉक्टरी की डिग्री हासिल की .

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से की शादी
रोहणी ने साल 2002 पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी का थी . उस दौरान वह अमेरिका में जॉब किया करते थे. हालांकि शादी के बाद रोहिणी कई सालों तक सिंगापुर में ही रही हैं और वह चुनाव लड़ने के लिए बिहार लौट चुकी हैं.