पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। ऐसे में जहां एक और विधायकों की दल अदला बदली का दौर शुरु हो चुका है तो वहीं अब गठबंधन के लिए पार्टियां भी अब अलग हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि महागठबंधन के साथी जीतन राम मांधी की पार्टी महागठबंधन से अलग हो गई है।
अलग होने का फैसला पार्टी की कोर कमेटी ने लिया है कि वह अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहेंगे। मांझी के अलग होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जेडीयू के साथ जा सकते हैं।
बता दें कि बीते कई महीनों से जेडीयू इसी कोशिश में हैं कि मांझी दोबारा पार्टी में शामिल हो जाए। हालांकि अभी तक मांझी के दूसरी पार्टी में विलय होने की खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा चुकी है। लेकिन सुत्रों की माने तो आज हुई हम की कोर कमेटी बैठक में दूसरी पार्टी में जाने का फैसला लिया जा चुका है।
इससे पहले मंत्री रहे श्याम रजक ने भी जेडीयू की विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया । इस्तीफे के बाद रजक तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल हो गए ।