बिहार : भाजपा के सम्मान सामरोह में छाईं कांग्रेस की नेत्री, पोस्टर में दिखा फोटो, आपस में भिड़ी बीजेपी

Akanksha
Published on:

पटना : भारतीय जनता पार्टी के सम्मान समारोह के दौरान पोस्टर में कांग्रेस की पूर्व नेत्री के फोटो के चलते बवाल मच गया. भाजपा के सम्मान सामरोह में कांग्रेस नेत्री ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उन्हें लेकर अब लगातार चर्चा हो रही है. कांग्रेस नेत्री के फोटो के चलते भाजपा की महला नेताओं में आपसी विवाद हो गया. इसे लेकर भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. इस मामले में सफ़ाई देते हुए भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने इसे मानवीय भूल बताया है.

दरअसल, बात यह है कि राजधानी पटना में भाजपा के महिला मोर्चा द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, इस सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत नौ महिला विधायकों का सम्मान होना था. कार्यक्रम को लेकर राजधानी की सड़कों पर अलग-अलग स्थानों पर पोस्टर्स लगाए गए. इन पोस्टर्स में कांग्रेस की पूर्व विधायक पूनम पासवान की फोटो भी लगी हुई थी. कांग्रेस नेत्री की फोटो देखते ही भारतीय जनता पार्टी भड़क उठी और आपस में ही भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भिड़ गई.

मामले को बढ़ता देख महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने स्थिति को संभालना चाहा. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने सफ़ाई देते हुए इसे मानवीय भूल माना. उन्हके मुताबिक़, पोस्टर में विधायक कविता पासवान का फोटो लगना था, हालांकि गलती के चलते कांग्रेस की पूर्व विधायक पूनम पासवान की तस्वीर छप गई. बता दें कि कांग्रेस के टिकट से इस बार के चुनाव में पूनम पासवान ने कटिहार जिले की कोढ़ा विधानसभा से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान से 28 हजार 943 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.