Bihar news : होम मिनिस्टर अमित शाह सीएम नीतीश पर जमकर बरसे, लालू को दी ये नसीहत

rohit_kanude
Published on:

बिहार में राजनीति का माहौल लोकसभा 2024 को लेकर गरमाया हुआ हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा गठबंधन से अलग होने के बाद से भाजपा के कई नेता लगातार नीतीश पर टिप्पणीयां करते हुए नजर आ रहें हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया में एक रैली की। इस दौरान वह सीएम नीतीश पर जमकर बरसे। इतना ही नही उन्होंने लालू यादव को नसीहत भी दे दी हैं।

पेट में हो रहा दर्द बोले शाह

बिहार के पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी रैली में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी को धोखा देकर स्वार्थ के लिए लालू की गोद में नीतीश बैठ गए। मेरे दौरे से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने लालू को आगाह करते हुए कहा कि लालू जी आप ध्यान रखिएगा, नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोदी में बैठ जाएंगे।

Also Read : PFI पर NIA की कार्यवाही को लेकर कई मुस्लिम संगठनों का विरोध, कुछ कर रहे हैं समर्थन

चारा घोटाले वाले राज्य के बने मंत्री

अमित शाह ने नीतीश कुमार से पूछा कि वो चारा घोटाला के बारे में काफी बोलते थे, अब क्या कहेंगे। चारा घोटाला वाले तो आपके राज्य मंत्री बन गए हैं। शाह ने कहा कि नीतीश कुमार एंटी कांग्रेस राजनीति की पीठ में छुरा घोंपकर आरजेडी और कांग्रेस की गोद में बैठ गए। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि जब से नीतीश ने आरजेडी के साथ सरकार बनाई है तब से बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति बड़ा चुकी है। क्या आपको जंगलराज चाहिए? क्या वापस हिंसा राज चाहिये? क्या वापस अपहरण राज चाहिये? उन्होंने कहा कि अब बिहार में डर का माहौल बन गया है।