बिहार : खतरे में महागठबंधन, एक और दल कह सकता हैं अलविदा

Mohit
Published on:

पटना। जहां एक तरफ कोरोना महामारी से देश भर में कोहराम मचा हुआ है। इसी बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी जोेरो पर है। ऐसे में नेताओं की दल अदला बदली भी जारी है।

इसी बीच अब खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बाद बड़ा घटक दल रालोसपा भी अलग होने की कगार पर है। बताया जा रहा है कि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का भी गठबंधन से मोह भंग हो चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब उपेन्द्र कुशवाहा भी गठबंधन को अलविदा कह सकते हैं। इसके अलावा रालोसपा के प्रधान महासचिव आनंद माधव ने कहा था कि अभी तक टिकट को लेकर के एक बार भी आश्वासन नहीं मिला है।

इसी सिलसिले में उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी कार्यकारिणी की आपात बैठक भी बुलाई है। उपेंद्र ने 24 सितंबर को अपने कार्यकर्ताओं को बैठक के लिए बुलाया है।

इस बात की जानकारी देते हुए आनंद माधव ने कहा है कि जिस तरह से रालोसपा की अनदेखी की जा रही है वैसे में आरजेडी की नीयत पर सवाल खड़ा होता है। ऐसे माहौल में उपेंद्र कुशवाहा ने कल सभी नेताओं की बैठक बुलाई है और इस बैठक के बाद कोई भी फैसला लिया जा सकता है।