बिहार चुनाव : रिजल्ट से पहले तेजश्वी के लिए बुरी ख़बर, फिर बिगड़ी लालू की तबीयत

Share on:

रांची : बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनती हुई नज़र आ रही है. महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजश्वी यादव का मुख़्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है और खुद तेजश्वी भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के उम्मीदवारों को भी हिदायत देते हुए कह दिया है कि वे जीत के जश्न में जुलूस न निकाले और जब नतीजे जारी किए जाए तब शांति व्यवस्थाएं बनाए रखें. हालांकि इसी बीच तेजश्वी के लिए एक बुरी ख़बर भी सामने आई है. झारखंड के रिम्स अस्पताल के केली बंगला में भर्ती बिहार के पूर्व मुख़्यमंत्री और तेजश्वी के पिता लालू प्रसाद यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है.

बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव का शुगर लेवल बढ़ गया है और इस कारण से उनकी किडनी भी महज 25 फीसदी ही काम कर पा रही है. डॉक्टर ने बताया है कि इससे लालू प्रसाद यादव की किडनी फेल होने का भी ख़तरा है. डॉक्टर ने यह भी जानकारी दी है कि पूर्व सीएम को डायलिसिस की आवश्यकता भी पड़ सकती है.

लालू प्रसाद का उपचार रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद के मुताबिक़, बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता बीते कुछ दिनों से बहुत चिंतित और परेशान हैं और डॉक्टर ने इसे लेकर कहा है कि यह क्रिएटिनिन लेवल बढ़ने का एक मुख्य कारण हो सकता है. बता दें कि बीते दिनों लालू को चारा घोटाले मामले में जमानत मिल गई थी, हालांकि इसी घोटाले से संबंधित एक अन्य मामले में सजा के चलते वे बाहर नहीं आ सके थे. वहीं उनकी जमानत को लेकर हाल ही में एक बार फिर कोर्ट में याचिकार दायर की है. इस पर सुनवाई के लिए अदालत ने 27 नवंबर का चयन किया है.