Bihar elections: नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी

Share on:

पटना। एनडीए में सीट बंटवारे पर चल रही कश्मकश के बीच बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सहयोगी दलों को बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इन सब मुद्दों पर किसी को कोई कनफ्यूजन नहीं रखना चाहिए।

बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद भूपेन्द्र यादव ने कहा कि, एनडीए एकजुट है और चारों दल मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे। जल्द ही सीटों का बटंवार हो जाएगा। बैठक में हुई चर्चाओं में हुए सवालों पर भूपेन्द्र ने कहा कि मुख्य तौर पर बिहार चुनाव और सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीटों पर लड़ेगी, इस पर विमर्श हुआ। चुनाव में पार्टी की चुनावी रणनीति क्या होगी, कैसे और कितनी वर्चुअल रैलियां करनी है, इस पर मंथन हुआ। साथ ही केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों को जनता तक कैसे लोगों तक पहुंचाना है, इन विषयों पर भी विमर्श हुआ।

बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडनवीस को विधिवत बिहार भाजपा का चुनाव प्रभारी बनाया गया। वही, भूपेंद्र ने कहा कि,”पार्टी अध्यक्ष ने देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव प्रभारी बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की जबकि मैं (भूपेन्द्र) बिहार बीजेपी प्रभारी के तौर पर काम करते रहूंगा।”

वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि,” बिहार चुनाव के लिए एनडीए तैयार है। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे बेहतरीन तरीके से निभाने की कोशिश करूंगा। अब तक बिहार के कई जिलों का दौरा किया है। एनडीए के पक्ष में माहौल है। केंद्र सरकार ने बिहार की काफी मदद की है। साथ ही नीतीश सरकार के कामकाज से भी जनता खुश है। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी।”