बिहार चुनाव: एनडीए जल्द कर सकती है सीट बंटवारे पर ऐलान, ये रहेगा फार्मूला

Share on:

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में वर्तमान की गठबंधन सरकार एनडीए में सीटों के बंटवारे पर विचार चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जल्द ही एनडीए सीट बंटवारे को लेकर ऐलान भी कर सकती है।

बताया जा रहा है कि 110, 100 और 33 के फार्मूले पर इस बार एनडीए आगे बढ़ सकती है। यानि जनता दल युनाइटेड 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। वहीं भारतीय जनता पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। और लोक जनशक्ति पार्टी को 33 सीटें मिल सकती है।

हालांकि अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। तीनों दलों के नेताओं की बैठक के बाद ही फॉर्मुले का खुलासा होगा और इसके बाद ही एनडीए की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सीट बंटवारे पर बनी सहमति का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस बार भी एनडीए जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। जेपी नड्डा भी इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगी।