भारत में अभी बिहार विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण पर है। जहाँ एक तरफ पहले दोनों चरण के मतदान पूर्ण हो गए है तोह वहीँ तीसरे चरण के लिए सभी पार्टी ने अपना प्रचार पसार करने में लगी हुई है। इसी दौर में बीजेपी के अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए अमेरिकी चुनाव का जिक्र किया।
जेपी नड्डा ने भाषण को जारी रखते हुए कहा कि अमेरिका में चुनाव का नतीजा आ रहा है, वहां के लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना के चलते घेरा और वो लड़खड़ा गए। लेकिन भारत में समय रहते हुए मोदीजी ने लॉकडाउन लगते हुए देश के लोगों को बचाने का काम किया।
बीजेपी अध्यक्ष ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की शुरुवात के दौर पर पूरे देश में सिर्फ 1 ही लैब थी। लेकिन अब सरकार की नीति के कारण देश में रोज करीब 15 लाख टेस्ट हो रहे है। उन्होंने कहा की लॉकडाउन में सरकार ने अपनी कोरोना वायरस के लड़ने के लिए, देश में ही पीपीई किट, वेंटिलेटर बनाने की शुरुवात की।
गौरतलब है कि इन दिनों अमेरिका में भी चुनावी माहौल बना हुआ है और इस चुनावी माहौल में कोरोना का संकट का मुद्दा बना हुआ है।