बिहार चुनाव: RJD लीडर का जन्मदिन कल, आलाकमान ने सेलिब्रेशन न करने के दिए निर्देश

Akanksha
Published on:

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन्मदिन है। बता दे कि, सोमवार यानि कल तेजस्वी यादव का जन्मदिवस है। जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साह में थे। हालांकि, पार्टी आलाकमान ने कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह का सेलिब्रेशन नहीं करने का स्पष्ट निर्देश दिया है।

वही आरजेडी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, ” सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें। 10 को मतगणना हेतु अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखें।”

बता दे कि,इससे पहले आरजेडी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को परिणाम आने के बाद सय्यामित रहने का सख्त निर्देश दिया है। आरजेडी ने कहा कि, ” राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। अनुचित आतिशबाजी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा।”