सीतामढ़ी में बोले योगी, मैं राम मंदिर निर्माण की बधाई देने आया हूँ, जल्द बनेगा राम-जानकी मार्ग

Akanksha
Published on:

सीतामढ़ी : बिहार में जहां 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, तो वहीं मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में भी कुछ सीटों पर उपचुनाव होना है. मध्यप्रदेश में कुल 28 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान होना है. वहीं जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी कुछ सीटों के लिए उपचुनाव संपन्न होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी उपचुनाव की बागडोर अपने हाथों में लें रखी हैं, वहीं योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रचार करते हुए नज़र आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार के सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि, अब पांच से छह घंटे में अयोध्या से सीतामढ़ी की यात्रा की जा सकेगी. यूपी के सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि, भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या और सीतामढ़ी को जोड़ने वाला एक मार्ग निर्माणाधीन है और इसे राम-जानकी मार्ग नाम दिया जाएगा.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए योगी आदित्यनाथ कई दिनों से प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी सोमवार को सीतामढ़ी पहुंचे थे. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”मैं विशेष रूप से यहां राम मंदिर निर्माण शुरू होने के उपलक्ष्य में आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं देने आया हूं.” सीएम ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी जिले को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. इस मार्ग का नाम राम-जानकी मार्ग है और इसकी मदद से श्रद्धालु पांच से छह घंटे में अयोध्या से सीतामढ़ी पहुंच जाएंगे.