बिहार चुनाव : 33 लाख रु के कर्जदार हैं लालू के बड़े लाल तेजप्रताप, जानिए कुल संपत्ति

Akanksha
Published on:

बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चाएं देशभर में हो रही है. हर कोई इस चुनाव में दिलचस्पी रख रहा है. इसी बीच लोगों में उम्मीदवारों के बारे में जानने की उत्सुकता भी देखी जा रही है. ऐसे में आज हम आपको बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव की संपत्ति के बारे में बताने जा रहें हैं. जिसका उल्लेख उन्होंने हाल ही में चुनावी हलफनामे में किया है. बता दें कि तेज प्रताप समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं और वे इसके लिए नामांकन भी कर चुके हैं.

तेज प्रताप की संपत्ति की बात की जाए तो बीते 5 सालों में उनकी संपत्ति 50 लाख रु तक बढ़ी है. उनकी कुल सम्पत्ति 2,51,63,509 रुपये है. कुल 14, 87,371 रुपये उनके बैंक खातों में मौजूद है. वहीं हलफनामे में उन्होंने सवा लाख रुपये नकद होने की बात कही है. साथ ही कई प्रकार के शेयरों में राजद नेता तेजप्रताप ने 25,10,000 रुपये इन्वेस्ट कर रखें हैं. जबकि तेज प्रताप 33 लाख रु बैंक लोन के कर्जदार भी है. राजद नेता के बाद एक 85 हजार रु कीमत वाला लैपटॉप भी है.

तेजप्रताप की गाड़ियों की बात की जाए तो वे 29 लाख रुपये कीमत वाली विश्व प्रसिद्द कार बीएमडब्ल्यू में सफर करते हैं. जबकि उनकी बाइक की कीमत 15 लाख 46 हजार रुपये है. उनकी यह दोपहिया गाड़ी 1000 सीसी की रेसिंग बाइक है. तेज प्रताप ने हलफनामे में बताया कि, 4,26,300 रुपये कीमत वाले 100 ग्राम आभूषण भी उनके पास है. इतना ही नहीं कानूनी मामले में भी तेज प्रताप का नाम शामिल है. उन पर कुल 5 पुलिस केस दर्ज है.