बिहार चुनाव LIVE अपडेट : मतगणना के बीच नीतीश को झटका, भाजपा बोली- अगला सीएम हमारा हो

Share on:

पटना : बिहार चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अब तक बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. सभी दलों में से भाजपा ने सबसे अधिक सीटों पर बढ़त बना रखी है. इसी बीच भाजपा नेताओं ने मांग कर दी है कि, अगर NDA चुनाव में जीत हासिल करती है तो अगला सीएम भारतीय जनता पार्टी का होना चाहिए.

बिहार के स्थानीय नेताओं की मांग है कि, बिहार में अगला सीएम भारतीय जनता पार्टी का ही होना चाहिए. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भी बिहार में इस प्रकार की बयानबाजियां सुनने को मिली थी, हालांकि भाजपा ने स्पष्ट किया था कि अगर NDA की सरकार बनती है तो नीतीश कुमार की बिहार के अगले सीएम होंगे.

बिहार में बीजेपी के एससी मोर्चा के प्रमुख अजित चौधरी ने कहा कि, ”आंकड़ा ऐसा दिख रहा है और कार्यकर्ताओं को लगता है कि बीजेपी का आंकड़ा ज्यादा है इसलिए उनको लगता है कि अब बिहार में बीजेपी का ही चेहरा होना चाहिए. बिहार के लोग भी कहीं न कहीं यही चाहते हैं. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.”

ताज़ा जानकारी के मुताबिक़, बिहार में 243 विधानसभा सीटों में से राष्ट्रीय जनता दल ने 73 जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 72 सीटों पर बढ़त बना रखी है. हालांकि NDA 122 सीटों पर आगे हैं, तो वहीं महागठबंधन 113 सीटों पर आगे बताया जा रहा है