बिहार चुनाव : NDA को तोड़ने की कोशिश में महागठबंधन, HAM बोली- उनके फोन आ रहे हैं लेकिन…’

Share on:

पटना : बिहार चुनाव में स्थिति साफ़ है और NDA पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही हैं. हालांकि दूसरी ओर महागठबंधन भी जोड़-तोड़ की तमाम कोशिशों में लगा हुआ हैं. क्योंकि बहुमत के आंकड़े से वह भी कोई ज्यादा दूर नहीं है. NDA ने जहां 125 सीटें हासिल की हैं, तो वहीं महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. महागठबंधन को उम्मीद है कि वह जोड़-तोड़ की राजनीति के साथ सरकार बनाने में कामयाब होगा. बता दें कि महागठबंधन ने इसके लिए NDA के अंतर्गत आने वाली हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी से संपर्क किया हैं, जिसने बिहार चुनाव में 4 सीटें जीती हैं, लेकिन ‘हम’ ने स्पष्ट किया है कि वह किसी कीमत पर NDA का साथ नहीं छोड़ेगी.

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने यह दावा किया है कि उन्हें गठबंधन के लिए महागठबंधन की ओर से फोन आ रहे हैं, हालांकि वे NDA को छोड़कर नहीं जाएंगे. रिजवान ने कहा है कि, ”लगातार कई पत्रकार मित्रों एवं अभिभावकों का गठबंधन को लेकर मुझे फ़ोन आ रहा है. पार्टी का प्रवक्ता होने के नाते मैं एक बात स्पष्ट कर दूँ कि किसी भी क़ीमत पर हम NDA छोड़कर किसी और के साथ नहीं जा रहें. हमारे नेता श्री जीतन राम मांझी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चुनाव में थी, हम उनके साथ थें और जबतक प्राण है तबतक उनके साथ ही रहेंगें.”

बिहार चुनाव में NDA का प्रदर्शन….

NDA के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने सबसे अधिक 74 सीटें हासिल की है. वहीं सीएम नीतीश की पार्टी जदयू ने कुल 43 सीटें हासिल की है. जबकि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसाफ़ पार्टी को 4-4 सीटें मिली है. ‘हम’ ने 3,75,564 वोट प्राप्त किए हैं और वीआईपी को 6,39,482 वोट मिले हैं.

बिहार चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन…

महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी है. राजद ने कुल 75 सीटें जीती है. वहीं कांग्रेस ने कुल 19 सीटें जीती है. बिहार महागठबंधन में सीपीआई, सीपीआई (एम) और सीपीआई (ML)(L) जैसी पार्टियां भी शामिल है.