बिहार चुनाव : शूटर श्रेयसी सिंह को BJP ने दिया टिकट, पहली सूची में 27 नाम

Akanksha
Published on:

पटना : भारतीय जनता पार्टी ने NDA गठबंधन में JDU के साथ सीट बंटवारे के बाद अब उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में पार्टी ने कुल 27 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इनमें कहलगांव विधानसभा सीट से पवन कुमार यादव, बांका सीट से राम नारायण मंडल, कटोरिया से निकी हेम्ब्रम, मुंगेर से प्रणव कुमार यादव, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बाढ़ से ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ज्ञानु, बिक्रम से अतुल कुमार, आरा से पार्टी ने अमरेंद्र प्रताप सिंह आदि के नाम पर मुहर लगाई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जमुई सीट से शूटर श्रेयसी सिंह को मैदान में उतारा है. श्रेयसी ने हाल ही में भाजपा का दामन थामा था.

बता दें कि मंगलवार शाम को ही JDU और BJP में सीट बंटवारा हुआ है. इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित हुई थी. बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जहां 112 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी तो वहीं JDU 115 सीटों पर हुंकार भरेगी.

कोरोना काल में पहला बड़ा चुनाव….

देश में यह पहला मौका है जब कोरोना काल के बाद से कोरोना कल के बीच में ही इतने बड़े स्तर पर कोई चुनाव होने जा रहा है. बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. इन 243 सीटों पर कुल तीन चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरा एवं आख़िरी चरण 7 नवंबर को सम्पन्न होगा. वहीं चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को जारी किया जाएगा.