बिहार चुनाव : BJP में शामिल हो सकते हैं कन्हैया कुमार ! सिंधिया-नीतीश पर किया जोरदार प्रहार

Akanksha
Published on:

पटना : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीपीआई के नेता और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार ने भी मैदान संभाल लिया है और मैदान संभालते ही वे अपने बेबाक बयानों के कारण एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. कन्हैया कुमार ने इस बार भाजपा पर चुटकी लेते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की ही बात कह दी.

बिहार चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कन्हैया कुमार ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सिंधिया ने भाजपा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनता दल यूनाइडेट (जदयू) को आड़े हाथों लिया. कन्हैया ने इस दौरान कहा कि, पिछले विधानसभा चुनाव में लोगों ने जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन को वोट दिया था और नीतीश कुमार सीम बने थे. लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सीम को हैक कर लिया. पहले इवीएम हैक होती थी, जबकि भाजपा ने तो सीएम हैक कर लिया. कन्हैया कुमार ने आगे चुटकी लेते हुए मध्यप्रदेश भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि, वे जब कांग्रेस में थे तब उन्हें खराब कहा जाता था और जैसे ही भाजपा में आए शुद्ध हो गए.

सीपीआई उम्मीदवारों द्वारा बिहार चुनाव के लिए नामांकन किए जाने के बाद उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कन्हैया कुमार ने कहा कि, ”हमें भी ज्यादा देशद्रोही-देशद्रोही कहोगे तो हम भी भाजपा में शामिल हो जाएंगे और फिर मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप खत्म हो जाएंगे.” बता दें कि एक पल के लिए तो लोगों को यूं लगा कि कन्हैया अपने बगावती तेवर दिखा सकते हैं, हालांकि इशारों-इशारों में उन्होंने भाजपा अपर हमला बोलने का काम किया है.