बिहार चुनाव: आज शुरू हुई बिहार में पहले 71 सीटों के लिए वोटिंग

Shivani Rathore
Published on:

आज 28 अक्टूबर दिन बुधवार को बिहार विधानसभा के 71 सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में कुल 1066 प्रत्याशीयों का भविष्य दांव पर लगा है। 1066 प्रत्यशियों में 14 महिला और 952 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। पहले चरण की सीटों में महागठबंधन की तरफ से 42 सीटों में आरजेडी चुनाव लड़ रही है जबकि उसके सहयोगी कांग्रेस 21 और सीपीआई 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है। वहीँ जेडीयू 35 सीटों पर चुनावी जंग लड़ रही है।कोरोना कल में हो रहे प्रथम मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रो में अभी मूलभूत सुविदा उपलब्ध करवाई गई है।

इन सीटों पर होगा पहले चरण का मतदान
बिहार में आज यानि 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। हम आपको बताने जा रहे वो सीटों के नाम जहाँ आज वोटिंग होगी। कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकमा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोध गया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली, हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई सीट के उमीदवारो का भविष्य तय होगा।

10 नवंबर को आएगा नतीजा
बिहार विधानसभा में मतदान 3 चरण में होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। और सभी मतदान का परिणाम 10 नवंबर को होगा।