बिहार की चार विधानसभा सीटों—बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़—पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान के पहले ही दिन सुबह साढ़े छह बजे से मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे और कतारों में लगने का सिलसिला शुरू हो गया। इन चार सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 33 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
कुल 12 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे
इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12,02,063 मतदाता हैं, जिनमें इमामगंज में 3,15,389, तरारी में 3,08,149, बेलागंज में 2,88,782 और रामगढ़ में 2,89,743 मतदाता हैं। यह सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए बिहार पुलिस ने चुनाव के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। राज्य प्रशासन ने कुल 10,000 सुरक्षाकर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया है, जिसमें दो हजार से ज्यादा होमगार्ड जवान शामिल हैं। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और कोई अप्रिय घटना न हो।
तरारी विधानसभा में मतदान जारी
भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। यहां कुल 332 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इस सीट पर 3,08,149 मतदाता अपने वोट का उपयोग करेंगे, जिसमें 1,63,000 पुरुष मतदाता और 1,45,000 महिला मतदाता शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से बिहार पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इस सीट पर पीरो के पुष्पा उच्च विद्यालय को आदर्श बूथ के रूप में चुना गया है। पुलिस अधिकारी केके सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें।
इमामगंज में मतदान बहिष्कार
गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में मतदान का बहिष्कार किया गया है। डुमरिया प्रखंड, पंचायत भोखा, ग्राम पननवां टाड़ और सिवनडीह के ग्रामीणों ने यह आरोप लगाते हुए मतदान बहिष्कार किया है कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। इन ग्रामीणों का कहना है कि उनके इलाकों में सड़क नहीं बनी है और उन्होंने बार-बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस बारे में गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इस स्थिति के चलते इन ग्रामीणों ने मतदान से दूर रहने का फैसला किया है।
रामगढ़ विधानसभा में मतदान जारी
कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर भी मतदान की प्रक्रिया जारी है। यहां कुल 2,90,626 मतदाता हैं, जिनमें 1,50,406 पुरुष और 1,39,152 महिला मतदाता हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 294 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रामगढ़ में पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, और मतदाता इन उम्मीदवारों के बीच अपना समर्थन तय करेंगे।
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया जारी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन चुनावों में जहां कुछ इलाकों में मतदाता शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं, वहीं कुछ इलाकों में स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया गया है। यह उपचुनाव न केवल क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भी संकेतक साबित हो सकते हैं।