बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, संदीप, शुभ और पूजा कुमारी ने बाजी मारी

Rishabh
Published on:

देश भर में कोरोना का असर अधिकतर राज्यों में देखा जा रहा है लेकिन बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट भी घोषित कर दिया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, 10वीं की छात्रा पूजा कुमारी ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड में टॉप किया है. वहीं, इस पोजिशन पर रोहतास के संदीप कुमार और शुभ दर्शनी ने भी टॉप किया है. बिहार बोर्ड में तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया.

इस साल रिजल्ट में पास स्टूडेंट का प्रतिशत पिछले साल से कम है. टॉप करने वाली छात्रा का पूजा कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा है. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज दोपहर की है.

टॉप करने वालों में टॉप 10 में 13 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के हैं. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद थे. 26 मार्च को जारी हुए बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 के बाद से ही सभी को बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 का इंतजार था.