बिहार बोर्ड का एग्जाम…जमकर हो रहा बवाल, केंद्र में लेट आने पर रायफल दिखा कर भगा रहे गार्ड

Suruchi
Published on:

विवादों में रहने वाला बिहार बोर्ड एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें बिहार बोर्ड की एग्जाम चल रही है, ऐसे मे परिक्षा केंद्र में लेट पहुंचने पर एग्जाम हॉल के अंदर भी एंट्री नहीं दी जाती है. एक फरवरी से शुरु हुई बारहवीं की परीक्षा में ऐसे कई मामले देखने को मिले.

इतना ही नही सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज सामने आए, जहां सेंटर पर देर से पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को हॉल के अंदर जाने से रोक दिया गया. ये बच्चे ट्रैफिक की वजह से सेंटर पर देर से आए थे. लेकिन तब तक हॉल का दरवाजा बंद कर दिया गया. कई स्टूडेंट्स का आरोप है कि सेंटर के अंदर जाने का समय साढ़े नौ था. लेकिन दरवाजा नौ बजे ही बंद कर दिया गया.

वही एग्जाम का क्रेज ऐसा कि जाम मुक्त शहर बनाने को लेकर सुबह से ही पुलिस चौक चौराहे पर सजग दिखी, ताकि परीक्षार्थियों को ट्रैफिक का सामना करना ना पड़े. पहले दिन जहां कुछ परीक्षार्थियों ने ट्रैफिक जाम रहने का हवाला देकर केंद्र पर लेट पहुंचने की वजह बताई थी.

इस कड़ी में सोशल मीडिया पर खगड़िया के एक सेंटर का वीडियो भी वायरल हो रहा है. यहां भी अंदर जाने के लिए दरवाजों को नौ बजे ही बंद कर दिया गया. जब बाहर कई स्टूडेंट्स देर से आए तो उन्होंने अंदर जाने की जिद्द की. लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई.स्टूडेंट्स को बाहर भगाने के लिए गार्ड्स को हवा में रायफल लहराते हुए देखा गया.