आज घोषित होंगे बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे

Pinal Patidar
Published on:

आज 3 बजे बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित करेगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी घोषणा की है। बिहार मैट्रिक बोर्ड के टॉपर्स को बिहार सरकार पुरस्कार भी देंगी। सरकार द्वारा पुरस्कार में टॉपर्स को नगद पुरस्कार, लैपटॉप और किंडल बुक रीडर दिए जाएंगे।

बिहार मेट्रिक टॉपर्स को मिलेंगे पुरस्कार

As students gear up for board exams, experts share advice pre-exam jitters  - Mail Today News

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2022 के टॉपर्स को बिहार सरकार पुरस्कार दे रही है इससे आने वाले छात्रों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। बिहार टॉपर्स की रैंकिंग के अनुसार उनको नगद पुरस्कार मिलेगा। जानिए क्या मिलेगा पुरस्कार में –

Also Read – उच्च शिक्षा मंत्री ने अडानी स्टील साइलो का किया शुभारंभ, स्थापित किये 172 खरीदी केन्द्र 

पहले स्थान पर छात्रों को

1 लाख रुपए के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर दी जाएगी।

दूसरे स्थान पर छात्रों को –

75 हजार रुपए के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर दी जाएगी।

तीसरे स्थान पर छात्रों को-

50 हजार रुपए के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर दी जाएगी।

चौथे से दसवें स्थान पर छात्रों को-

10 हजार रुपए के साथ एक लैपटॉप दिया जाएगा।

Also Read – UP 12th Board Exam Paper Leak: एक्शन में योगी सरकार, दोषियों पर लगेगा रासुका