बिहार में कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, निगम के मेयर की गुरुवार की देर रात को ह्त्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, सामाजिक पंचायत के बाद घर लौटते समय बाइक पर सवार तीन लोगों ने मेयर को शूट कर दिया। हमले के तुरंत बाद ही मेयर को भागलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. लेकिन उन्होंने वह दम तोड़ दिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोलियां मेयर के सीने में लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर और बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे. घटना के आपसपास लगाए गए सीसीटीवी के जरिए मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुरे इलाके की नाकाबंदी भी कर दी गई है. फ़िलहाल अब तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है.