पटना: कोरोना संक्रमण के चलते जहां 70 से ज्यादा देशों में चुनाव कैंसिल हो गया है, वहीं देश में बिहार विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। कोरोना संकट काल के बीच हो रहे बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कई तैयारियां की है। इस दौरान कोरोना मरीज भी अपना वोट डाल पाएंगे।
कोरोना संकट काल के बीच चुनाव कराने पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव के दौरान वोटरों-नेताओं को क्या सावधानियां रखनी होगी। साथ ही मतदान का समय भी बढ़ा दिया गया है। बिहार चुनाव में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
नेताओं को इन बातों का रखना होगा ध्यान-
- नेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रचार करना होगा।
- प्रचार सिर्फ वर्चुअल तरीके से ही कर सकेंगे।
- नामांकन ऑनलाइन भी भर सकेंगे।
- नामाकन में दो से ज्यादा गाड़ियां नहीं होंगी।
- रोड शो में पांच से ज्यादा गाड़ियां नहीं होंगी।
- पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर सकेंगे।