बिहार विधानसभा चुनाव: NDA की बैठक आज , चारों दल ने नेता होंगे शामिल

Shivani Rathore
Published on:

बिहार में अपनी जीत पक्कीं करने के बाद अब एनडीए आज अपनी सभी पार्टी के नेताओं साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में जेडीयू, बीजेपी के सीनियर लीडर और जीतनराम मांझी और मुकेश साहनी मौजूद होंगे। जहाँ एक तरफ एनडीए अपनी बैठक कर आगे की नीति तैयार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को एक रखने की कोशिश में जुटी हुई है।

बीजेपी अपने विधायकों की बैठक 15 नवंबर को यानी रविवार को करने वाली है। बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा सीट एनडीए को मिली है उसके बाद भारतीय जनता पार्टी को 74, जनता दल यूनाइडेट को 43 और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी दोनों को बराबर 4-4 सीटें मिली हैं।

सीएम पद पर क्या बोले थे नीतीश कुमार
गुरुवार को नीतीश कुमार ने बताया था कि एनडीए की बैठक के बाद ही औपचारिक तौर पर गठबंधन के नेता का ऐलान होगा। बिहार में सीएम पद की उम्मीदवारी करने वाले नितीश कुमार ने कहा कि हमने तो एनडीए का काम किया लेकिन आखिरी फैसला राजग करेगा। राजग का फैसला ही अंतिम एवं निर्णायक फैसला होगा। अगर आप हमसे पूछोगे तो हमारा तो हमारा कोई दावा होगा। राजग की बैठक के बाद ही औपचारिक तौर पर निर्णय होगा।

शपथ ग्रहण को लेकर मंत्रियों की संख्या पर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों में इसकी सीमा पहले से ही निर्धारित है। उन्होंने आगे कहा कि कितने मंत्री पहले दौर में और उसके बाद बनते हैं, यह तो बाद की बात है।