बिहार चुनाव: शुरू हुआ दूसरे चरण का मतदान

Shivani Rathore
Published on:

बिहार: आज बिहार विधान सभा 2020 के दूसरे चरण मतदान होना है। इस दूसरे चरण के मतदान में 7 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारो की किसमत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इस बिहार विधान सभा के दूसरे चरण के लिए कुल मिला कर 1463 मैदान में उतरे है। दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना जिले में वोटिंग हो रही है।

मोदी एवं शाह ने की अपील
बिहार में हो विधान सभा चुनाव में मतदान शुरू होने पहले पीएम मोदी ने और गृह मंत्री शाह ने ट्वीट कर बिहार के लोगो को मतदान करने के लिए बोलै है। उन्होंने बिहार के जनता से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की है।

पीएम मोदी ने अपना ट्वीट जारी करते हुए कहा की ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें। ’

वही दूसरी तरफ देश के गृह मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा कि ‘हर बिहारवासी का बहुमूल्य वोट ही प्रदेश को लूट और अपराध के काले युग से निकाल कर विकास और सुशासन के सुनहरे पथ पर लाया है. आज दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, समृद्धि और प्रगति बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। ’