बिहार: अमित शाह ने घोटालेबाजों को दी चेतावनी , कहा- ‘भू- माफियाओं को उल्टा लटकाकर….’

Share on:

लोकसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान पटना के पालीगंज में पिछड़ा-अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पालीगंज की धरती वीरों की भूमि है. इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि भू- माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे. एक कमिटी बनेगी, उस रिपोर्ट के आधार पर भू-माफियाओं को जेल में डालेंगे.

इस दौरार गृह मंत्री ने लालू-राबड़ी के साथ साथ- कांग्रेस राज में हुए घोटालों का जिक्र किया और कहा कि ये लोग घोटालेबाज हैं. मोदी जी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं. हमारे नेता पर कोई 25 पैसे का भी घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता है

जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि इस चुनाव में बिहार से 40 की 40 सीटें मोदी जी के झोली में डालना है. उन्होनें कहा कि अभी-अभी मोदी जी आए थे, 2 लाख करोड़ से ज्यादा की विकास की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. मैं आज मोदी जी को बिहार की जनता की ओर से विशेष बात के लिए धन्यवाद करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि ,हमारे नेता पर कोई 25 पैसे का भी घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता है. विरोधी भी आरोप नहीं लगा सकते. आप एनडीए को चार सौ सीटें दीजिए, गरीबी मिटाने का काम करेंगे. कश्मीर हमारा है या नहीं….आप बताओ,जोर से बताओ की लालू तक आवाज जाए. धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं..लेकिन लालू-कांग्रेस दोनों मिलकर धारा 370 को संभाल कर बैठे थे.