Big Boss विनर रुबीना कोरोना पॉजिटिव, दोस्तों ने की स्वस्थ होने की कामना

Rishabh
Published on:

इस कोरोना महामारी से बॉलीवुड के बाद टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है, टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार इस कोरोना की चपेट में आ गए है, लेकिन कई लोग इसे हराकर अपने घर लौट गए है, ऐसे में फेमस टीवी शो बिग बॉस की 14 की विनर रही रुबीना दिलैक भी कोरोना की चपेट में आ गई है।

बता दें कि बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मिडिया के जरिये दी है। फिलाहल अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि वो इन संक्रमण की चपेट में कैसे आई है, लेकिन इंस्टग्राम पोस्ट के जरिये उन्होंने अपने फैंस से इस बात की जानकरी साँझा की है, और अपने सम्पर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।

रुबीना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि “मैं भी अब एक माह पश्चात् प्लाज्मा डोनेट करने के लिए एलिजिबल हो जाऊंगी टेस्ट पॉजिटिव आया है 17 दिनों के लिए होम क्वारंटीन बीते 5 से 7 दिनों में जो भी लोग मेरे कांटेक्ट में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं।”

रुबीना के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से ही उनके प्रशंसको और करीबी दोस्त उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे है, कई टीवी एक्टर ने भी रुबीना के जल्दी ठीक होने के लिए कामना की है। जिनमे से एक उनके साथ बिग बॉस घर में रही निक्की तंबोली भी है।

निक्की तंबोली ने लिखा है कि “हे भगवान, अपना ध्यान रखो बेबी” इतना ही नही बिग बॉस के घर में उनके साथ रहे अली गोनी, जो कि रुबीना को अपनी बहन मानते हैं, उन्होंने लिखा- “या अल्लाह रहम, कृपया अपना ख्याल रखो रुबी” इसके अलावा दृष्टि धामी, राहुल महाजन तथा अन्य सेलेब्स ने भी रुबीना को शीघ्र ही स्वयं होने की शुभकामनाएं दी हैं।