मुंबई: बिग बॉस का धमाल आज रात से शुरू होने वाला है। इस शो का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इस बार कुछ ऐसा होने वाला है जो बिग बॉस में इससे पहले कभी नहीं हुआ। मेकर्स के साथ शो के होस्ट करण जौहर भी शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
सबसे फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ इस बार ओटीटी प्लेटफार्म यानी वूट पर पहले आएगा। इसके 6 हफ्ते के बाद ये टीवी पर आने वाला हैं। जिसको सलमान खान हर बार की तरह होस्ट करेंगे। एक घंटे के एपिसोड के अलावा शो में सभी कंटेस्टेंट्स को आप 24 घंटे लाइव देख सकते हैं। बता दें शो आज रात 8 बजे शुरू होने वाला है।
अगर आप भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ देखना चाहते हैं, पर ये नहीं पता कि कैसे और कहां देखें ? तो चलिए हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ का प्रीमियर वूट सेलेक्ट पर आठ अगस्त यानि आज रात आठ बजे से होगा। हर रोज के एपिसोड सोमवार से शनिवार शाम सात बजे से देख सकेंगे। जबकि रविवार को इसे रात आठ बजे ही स्ट्रीम किया जाएगा।
कहां देख सकेंगे शो
बिग बॉस ओटीटी वूट (Voot) पर आप देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसके बाद आप चाहे तो अपने फोन, लैपटॉप या टीवी पर सुविधानुसार इसे वूट ऐप या voot.com पर देख सकते हैं। अगर आप इसके रिकॉडेड एपीसोड देखना चाहते हैं तो वो आप फ्री में देख सकते हैं। उसके लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ देरी से एपिसोड देखने को मिलेंगे।