टीवी इंडस्ट्री के एक चहिते सुपरस्टार सिद्धार्थ शुक्ला जिन्होंने कलर्स के रियल्टी शो बिग बॉस के विजेता भी रह चुके है, साथ ही सिद्धार्थ अपने बेबाक बोलचाल के कारण भी काफी जाने जाते है, और हालही है में उन्होंने भारत का पड़ोसी देश पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान पर अपनी बात रखी है, जिसके बाद से उनकी इस पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रही है।
बता दें कि अभी हालही में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने रेप यानि कि बलात्कार पर एक बयान दिया था, जिसे न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपने ट्वीटर पर भी शेयर किया था, और उनके इसी बयान पर एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या है पीएम इमरान खान का बयान-
न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक पीएम इमरान खान ने रेप के मामलों में वृद्धि को लेकर कहा है कि “हर आदमी के पास विल पावर नहीं होता यदि आप समाज में अश्लीलता फैलाएंगे तो इसके नतीजा बुरे ही होंगे” इस पर एक्टर सिद्धार्थ ने लिखा है कि ‘वाह रे दुनिया वालों फिर इस केस में जिन पुरुषों में संकल्प शक्ति नहीं होती उन्हें नपुंसक ही क्यों न बना दें।’ उनके इस बयान ने सोशल मिडिया पर काफी वायरल होता जा रहा है, जिस पर उनके ही एक पाकिस्तान के फैन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Wah re wah duniya walo …. well in that case let’s consider castrating men who don’t have willpower
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) April 9, 2021
सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर उनके एक पाकिस्तान के फैन ने कहा कि- ‘इमरान खान ने ऐसा नहीं कहा है। उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।’ जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा है, अच्छा ठीक है भाई, यदि उन्होंने ऐसा नहीं कहा है तो उन्हें न्यू यॉर्क टाइम्स के विरुद्ध शिकायत दर्ज करनी चाहिए क्योंकि इससे तो उनकी और पाकिस्तान की गलत इमेज बन रही है, है ना?