‘बिग बॉस सीजन 15’ में ग्लैमर का लगेगा फुल तड़का, इन हसीनाओं की होगी एंट्री

Pinal Patidar
Published on:

बिग बॉस सीजन 15 ओटीटी बहुत ही जल्द शुरू होने वाला हैं। इस शो का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस के सभी सीजन को सलमान खान ही होस्ट करते आ रहे हैं लेकिन अब सलमान खान के फैंस के लिए एक खबर यह हैं कि इस बार शो को होस्ट सलमान खान नहीं करेंगे। दरअसल, शो के पहले 6 हफ्ते ओटीटी पर दिखाए जाएंगे और ओटीटी पर शो को जो होस्ट करने वाले हैं, वो हैं करण जोहर। इस शो के नए सीजन से अब तक कई कलाकारों के नाम जुड़ चुके हैं। अभी मेकर्स की तरफ से तो कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन खबरें हैं कि इस बार टीवी की हसीनाएं ग्लैमर का फुल तड़का लगाने वाली हैं।

बालिका वधू सीरियल में अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने वालीं टीवी एक्ट्रेस नेहा मारदा इस बार बिग बॉस के सीजन 15 में नजर आने वाली हैं। बता दें नेहा ने बिग बॉस का ऑफर चार बार ठुकरा दिया था लेकिन अब हाल ही में आई खबरों के अनुसार उन्होंने सीजन 15 के लिए हां कह दिया है। नेहा ‘बालिका वधू’, ‘डोली अरमानो की’ और ‘क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी’ जैसे शो का हिस्सा रही हैं।

टीवी की सबसे मशहूर एक्ट्रेस एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘हैवान’ में दिखाई देने वाली रिद्धिमा पंडित भी बिग बॉस में ग्लैमरस तड़का लगाती दिखाई देंगी। जानकारी के अनुसार वह इस सीजन में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। उनके फैंस रिद्धिमा को ‘बिग बॉस’ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

दिव्या अग्रवाल ने भी पहले बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया था लेकिन आखिरकार अब शो के लिए हामी भर दी है। खबरों के मुताबिक, दिव्या के नाम को इस शो के लिए कन्फर्म माना जा रहा है। बता दें दिव्या ‘रागिनी एमएमएस 2’ में काम कर चुकीं है।

खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे अर्जुन बिजलानी को कलर्स चैनल ने बिग बॉस 15 के लिए भी फाइनल कर लिया है।

इस बार सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में साल 2004 में भाग लेने वाले सिंगर और एक्टर अमित टंडन भी बिग बॉस के इस सीजन में नजर आने वाले हैं।

फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ में नजर आ चुके करण नाथ भी सलमान खान के सबसे पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 15’ के घर में जल्द ही एंट्री लेंगे।

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में खतरनाक स्टंट करती नजर आने वालीं सना मकबूल अब बिग बॉस के घर में नजर आएंगी।