बिग बॉस सीजन 15 ओटीटी में होगा बड़ा फेर बदल, सलमान की जगह शो होस्ट करेंगे करण जोहर

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बिग बॉस सीजन 15 ओटीटी बहुत ही जल्द शुरू होने वाला हैं। इस शो का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस के सभी सीजन को सलमान खान ही होस्ट करते आ रहे हैं लेकिन अब सलमान खान के फैंस के लिए एक खबर यह हैं कि इस बार शो को होस्ट सलमान खान नहीं करेंगे। दरअसल, शो के पहले 6 हफ्ते ओटीटी पर दिखाए जाएंगे और ओटीटी पर शो को जो होस्ट करने वाले हैं, वो हैं करण जोहर।

जी हां बिग बॉस सीजन 15 ओटीटी को करण जोहर होस्ट करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले शो को सिध्दार्थ शुक्ला होस्ट करने वाले थे लेकिन अब हाल ही में आई खबरों के अनुसार, बिग बाॅस ओटीटी सिध्दार्थ नहीं बल्कि करण होस्ट करेंगे। बता दें कि इस बार का बिग बाॅस पहले के सीजन्स से बहुत खास होने वाला है, क्योंकि पहली बार ऐसा होगा कि शो का प्रीमियर टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर होगा। जिसकी होस्टिंग के लिए करण जोहर को फाइनल किया गया है। हालाकि इसे लेकर शो के मेकर्स व करण जोहर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Karan Johar feels he's not in the position to fight Salman Khan

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बाॅस ओटीटी का प्रीमियर कुछ दिनों पहले ही अनाउंस किया गया है और इस प्रीमियर को कभी भी देख सकते हैं। हाल ही में सलमान ने शो का पहला प्रोमो भी शेयर किया था जिसमें वह खुद हंसते रहते हैं और दर्शकों को बताते हैं कि ये सीजन बहुत क्रेजी और सेंसेशनल होने वाला है। खास बात तो यह है कि इस बार के शो में सेलेब्स की खूब टक्कर होगी।