टेलीविज़न के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन 14 की कंटेस्टेंट जोकि इस बार की फाइनलिस्ट थी, उनका नाम निक्की तंबोली है और आज सुबह इनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद निक्की ने कोविड के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के सभी नियमों का पालन करते हुए खुद को घर में ही क्वारनटीन कर लिया गया है।
बता दें कि निक्की के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकरी उन्होंने सोशल मिडिया पर शेयर की है। आज निक्की ने अपने कोरोना होने की इस खबर को अपने फैंस के साथ सांझा कर लिखा है कि “मुझे आज सुबह कोविड पॉजिटिव पाया गया है।”
निक्की ने अपने कोरोना पॉजिटिव आने की रिपोर्ट अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा कि “मैं सेल्फ क्वारनटीन हूं और डॉक्टरों की सलाह पर सभी प्रिकॉशन्स व दवाएं ले रही हूं, बीते कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में रहे हैं उनसे मैं अपील करना चाहती हूं कि वो भी अपना टेस्ट करा लें, मैं हमेशा आपके प्यार और सपोर्ट की शुक्रगुजार रहूंगी।”
लोगों से की सुरक्षित रहने की अपील-
निक्की ने अपने पोस्ट में कोरोना की पॉजिटिव आने की जानकरी देते हुए फैंस से सुरक्षित रहने की अपील भी की है उन्होंने लिखा है कि-“प्लीज आप लोग सुरक्षित रहें, हमेशा अपने मास्क पहनें, अपने हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करें. प्यार करें और खुश रहें।”