Bigg Boss OTT: शो शुरू होने से पहले सामने आया नया धमाकेदार वीडियो, इंतजार होने वाला है खत्म

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: बिग बॉस का धमाल आज रात से शुरू होने वाला है। इस शो का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इस बार कुछ ऐसा होने वाला है जो बिग बॉस में इससे पहले कभी नहीं हुआ। मेकर्स के साथ शो के होस्ट करण जौहर भी शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सबसे फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ इस बार ओटीटी प्लेटफार्म यानी वूट पर पहले आएगा।

Bigg Boss OTT, Bigg Boss House, BB OTT House, bigg boss ott bed, बिग बॉस, बिग बॉस ओटीटी, बिग बॉस हाउस, बिग बॉस न्यूज, bb house, bigg boss news in hindi, television news in hindi, karana johar show, karan johar bigg boss

इसके 6 हफ्ते के बाद ये टीवी पर आने वाला हैं। जिसको सलमान खान हर बार की तरह होस्ट करेंगे। बता दें शो आज रात 8 बजे शुरू होने वाला है। वहीं शो के शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले होस्ट करण जौहर ने एक इंटरेस्टिंग नया प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/CSSG7k0ovBX/

नए प्रोमो वीडियो में करण जौहर बिग बॉस के घर की झलक फैंस को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। करण जौहर की घर में एंट्री के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’ का म्यूजिक चलता है और हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस का घर बेहद स्टनिंग है। घर का इंटीरियर देखने लायक है और प्रोमो वीडियो देखने के बाद शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट यकीनन डबल हो गई है।

Bigg Boss OTT, Bigg Boss House, BB OTT House, bigg boss ott bed, बिग बॉस, बिग बॉस ओटीटी, बिग बॉस हाउस, बिग बॉस न्यूज, bb house, bigg boss news in hindi, television news in hindi, karana johar show, karan johar bigg boss

वहीं करण जौहर ने इस वीडियो को शेयर किया हैं और शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “अब इंतजार होने वाला है खत्म। मेरा पहला कदम इस ओटीटी दुनिया में अब एक और कदम करीब है। आप और मैं बहुत ज्यादा फन करेंगे और कह दिया ना बस कह दिया।” वहीं बता दें एक घंटे के एपिसोड के अलावा शो में सभी कंटेस्टेंट्स को आप 24 घंटे लाइव देख सकते हैं।