Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने क्यों कहीं विक्की जैन को छोड़ने की बात, देखें वायरल वीडियो

Shivani Rathore
Published on:
bigboss

Bigg Boss 17: सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन सुर्खियों में रहता है। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे एक के बाद एक ट्विस्ट नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, बिग बॉस 17 में कुल 17 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। जिसमें से अब घर में महज 7 लोग बचे हैं। इस बार शो में दो कपल ने एंट्री की थी ।जिसमें से एक कपल बेघर हो चुका है। अब इन बचे सात लोगों में से दो हफ्ते में एक कंटेस्टेंट और घर से बेघर हो जाएगा।

बिग बॉस 17 में पति-पत्नी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हर कभी लड़ते नजर आते हैं। अब उनका एक जबरदस्त लड़ाई का वीडियो जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। इस झगड़े में अंकिता गुस्से में अपने पति विक्की को छोड़ने की बात कह देती है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गार्डन एरिया में विक्की जैन, मनारा चोपड़ा और ईशा मालवीय एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं। वहीं, दूसरी और काउच पर अंकिता भी खाना खा रही होती है और साथ ही रो रही होती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

किस बात पर होता है झगड़ा

दरअसल, झगड़ा बर्तन धोने पर होता है। विक्की अंकिता से बात करने के लिए जाते हैं और पूछते हैं कि क्या बात है लेकिन अंकिता वहां से उठकर घर के अंदर चली जाती है। इसके बाद विक्की वापस अपनी जगह पर आकर लेट जाते हैं। इसके बाद अंकिता दरवाजे पर आकर विक्की को उनके झूठे बर्तन साफ करने की बात कहती है। जिसको लेकर विक्की कहते हैं कि वह उनको ना बताएं उनको क्या करना है, क्योंकि अब वह कैप्टन नहीं है इसके बाद दोनों के बीच हल्की बहस हो जाती है। फिर जब विक्की अपने बर्तन साफ करने लगते हैं, तो अंकिता उनसे बात करने के लिए आ जाती है।

इस दौरान दोनों के बीच बहस बढ़ जाती है और झगड़ा इतना ज्यादा हो जाता है कि अंकिता गुस्से में यह कहते हुए निकल जाती है, कि ‘मैं जा रही हूं तेरी जिंदगी से अब तू सोच ले जो तुझे करना है।’ ऐसे ही झगड़ों की वजह से बिग बॉस से बाहर की दुनिया में विक्की और अंकिता के रिश्तों को लेकर कई सवाल उठाए जाते हैं। यह एक बार नहीं है जब अंकिता और विक्की के बीच झगड़ा देखने को मिला है हर कभी दोनों पति-पत्नी आपस में झड़ने दिखाई देते हैं।