Big Boss 17: बिग बॉस की मनारा के लिए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा यह स्पेशल मैसेज, शेयर की तस्वीरें

bhawna_ghamasan
Published on:

Big Boss 17: बिग बॉस 17 की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो चुकी है। बिग बॉस के इस घर में 17 कंटेस्टेंट शामिल है। हर बार की तरह इस बार भी यह शो लड़ाई झगड़ों के साथ-साथ प्यार मोहब्बत दर्शकों के सामने पेश कर रहा है। वही इस शो की कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा एपिसोड में काफी हाईलाइट हो रही है। यह बिग बॉस में एंट्री लेने वाली पहली कंटेस्टेंट थी।

मनारा का चुलबुला अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट के लिए तीन घर दिल, दिमाग और दम अलग-अलग किए हुए हैं। जिसमें से मनारा ने दिल वाला घर अपने लिए चुना है। दर्शकों का सपोर्ट तो मनारा को मिल ही रहा है। साथ ही अब मनारा को अपनी बड़ी बहन यानी प्रियंका चोपड़ा का भी खूब सपोर्ट मिला।

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। मनारा के साथ शेयर की गई तस्वीर में उन्होंने लिखा गुड लक मनारा। आपको बता दें, मनारा ने इंडस्ट्री में खुद के दम पर अपनी पहचान बनाई है। लेकिन प्रीमियर एपिसोड में मुनव्वर ने उनसे परिणीति और प्रियंका चोपड़ा से जुड़े सवाल किए तो वह इस सवाल से बचती नजर आई।