Big Boss 16: सलमान खान ने पिछले सीजन से तीन गुना ज्यादा बढ़ाई फीस, 1000 करोड़ रुपए कर रहे चार्ज

Share on:

टेलीविज़न के बहुचर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ जल्द ही अपने नए सीजन के साथ वापसी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के लिए पिछले सीजन से तीन गुना ज्यादा यानि 1000 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।

अक्टूबर के आखिरी तक शो ऑन एयर होगा

‘बिग बॉस 16’ अक्टूबर के शुरुआत तक ऑन-एयर होगा। कुछ ही दिन पहले इस सीजन के सेट की फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस बार शो की थीम एक्वा होने वाली है। शो के सेट के इंटीरियर में ब्लू कलर का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया गया है। वहीं शो के कंटेस्टेंट्स की बात की जाए तो मेकर्स ने मोहित मलिक, नकुल मेहता, राज अनादकट, दिव्यांका त्रिपाठी, शिवांगी जोशी, टीना दत्ता, पूनम पांडे और बसीर अली नजर आ सकते हैं। इन सभी एक्टर्स के अलावा अर्जुन बिजलानी को भी शो का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

Also Read: प्रियंका चोपड़ा की इस गलती से पिता ने कर दिया था खुद से दूर, गुस्से में दी थी ये सजा

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान इस सीजन के लिए तकरीबन 1000 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। ये खबर सुनने के बाद लोग कह रहे हैं कि सलमान इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के बजट से 10 गुना ज्यादा फीस ले रहे हैं। इस फिल्म को तकरीबन 100 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1000 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस लिहाज से सलमान खान साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के बजट से 10 गुना ज्यादा फीस ले रहे हैं।