बिग बॉस-16 : शिल्पा शेट्टी के पति की बिग बॉस में एंट्री, इस मामलें में गए थे जेल

rohit_kanude
Published on:

सलमान खान का मशहूर शो बिग बॉस लगातार सुर्खियां बटोरता हैं। ऐसे बीग बॉस 15 खत्म होने के बाद से आने वाले नए सीजन के लिए दर्शकों में बड़ी बेचेनी हैं। इसी के बाद अब ये जानकारी सामने आ रही है कि बीग बॉस-16 का नया सीजन बहुत जल्द आ रहा हैं। इसमें कंटेस्‍टेंट्स को लेकर काफी चर्चा भी हो रही हैं। बिग बॉस के जिस कंटेस्‍टेंट्स की चर्चा हो रही है वो है हिंदी फिल्म की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा के पति राज कुंद्रा की।

राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी बनाने के आरोप भी लगे है जिसके चलते उनको जेल भी जाना पड़ा था। इन दिनों वह अजीबो-गरीब फेस मास्‍क पहनने को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी

मिली सूचना के मुताबिक, राज और शो के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है। वह बिग बॉस के नए सीजन 16 का हिस्सा बनने की सोच रहें हैं। सबसे चर्चित शो के माध्य से वे जनता के सामने अपना पक्ष रखेंगे। समुचे देश को बताना चाहते है कि मेने क्या किया हैं।

इस मामलें में हुई था गिरफ्तारी

राज को पिछले साल जुलाई में पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और सितंबर में उन्‍हें जमानत पर रिहा किया गया था। इसके बाद से ही वह पब्लिक प्‍लेस पर मीडिया से बचने के लिए फेस मास्‍क इस्‍तेमाल करने लगे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वह अक्‍सर ट्रोल होते भी नजर आते हैं। लोग कहते दिखते हैं कि ऐसा काम ही क्‍यों किया, जो मुंह छिपाना पड़ रहा है।

Also Read : Indore : शेयर मार्केट मे धोखाधड़ी करने वालों पर क्राइम ब्रांच का एक्शन, डबल मुनाफा देने के नाम पर देते थे झांसा

कोर्ट से कर रहें ये मांग

राज ने हाल ही में एक मजिस्‍ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर कर केस से बरी किए जाने की मांग की है। उन्‍हें अभी तक दोषी नहीं ठहराया गया है. याचिका में उन्‍होंने खुद को निर्दोष बताते हुए दावा किया है कि, उनका पोर्नोग्राफी से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं एक इंटरव्‍यू में राज ने कहा कि वह कभी भी पोर्नोग्राफी के प्रोडक्‍शन या डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में शामिल नहीं रहे हैं। राज को लगता है कि उन्‍हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। वह हर तरह के ट्रायल के लिए तैयार हैं। कानून व्‍यवस्‍था पर उन्‍हें पूरा यकीन है।