PM Kisan से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने! जून में इस तारिक को दिया जाएगा क‍िसानों को पैसा

Share on:

PM Kisan 14th Instalment: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना ₹6000 दिए जाते हैं कि अब तक 13 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है। ऐसे में अब जल्द ही 14वीं किस्त भी आने वाली है इस को लेकर किसान भी इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि, एक बड़ी अपडेट किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सामने आई है। दरअसल, 26 फरवरी को किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि 23 जून को 14वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है।

गौरतलब है कि अब तक केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों को अपनी 26 हजार रुपए दिए जा चुके हैं। सरकार किसानों की सहायता के लिए 2000 की 3 किस्त एक साल में ट्रांसफर करती है। ऐसे में किसानों को एक साल में 6000 खाते में ट्रांफर किए जाते हैं। किसान सम्मान निधि में बढ़ते फ्रॉड को लेकर समय-समय पर बदलाव भी किए जाते हैं। अब ईकेवाईसी करवाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

इस तरह चेक करें किस्त का पैसा
>>स्टेटस देखने के लिए पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।
>>अब Farmers Corner पर क्लिक करें।
>>अब Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
>>अब आपके पास नया पेज खुलेगा, जिसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।