केंद्रीय कर्मचारियों (central government) के 18 महीने के महंगाई भत्ते और DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट, जानिए पूरी डिटेल

Simran Vaidya
Updated on:

कर्मचारियों के लिए खास खबर।असल में कर्मचारियों (Employees) के लिए सरकार की तरफ से एक नया अपडेट आ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि सरकार ने कर्मचारियों के 18 माह के महंगाई भत्ते और एरियर पर उत्तर दिया है। राज्यसभा में आज फिर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के 18 माह के बकाए एरियर का मसला उठाया. प्रश्नकाल के बीच एक बार फिर सरकार से बकाए पेंशन जारी किए जाने को लेकर प्रश्न पूछा गया. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के उनके 18 माह के बकाए एरियर क्यों नहीं दिया गया है उसे लेकर सरकार को सदन में सफाई देनी पड़ी है.

सरकार (central government) ने बताई DA एरियर नहीं देने की वजह

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीन किस्तों को रोकने का निर्णय कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न हुए आर्थिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए लिया गया क्योंकि सरकार को कल्याणकारी स्कीमों के लिए धन का प्रावधान करना था. वित्त राज्यमंत्री ने सदन में कहा वित्तीय बोझ के कारण केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर के 18 माह के बकाए DA एरियर को जारी नहीं किया गया है.

Also Read – पुरानी पेंशन योजना लागू पर CM खट्टर ने दिया ये बड़ा बयान, OPS योजना 2030 तक देश का कर देगी ये हाल

वित्तीय प्रभाव के चलते DA एरियर नहीं

पेंशनधारकों का बकाया DA एरियर जारी करने को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सदन को बताया कि 2020 में कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई आर्थिक हालात और सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी उपायों के कारण इसका वित्तीय असर वित्त वर्ष 2020-21 के बाद भी बना रहा है इसलिए केंद्रीय कर्मचार्यों को महंगाई भत्ता और पेंशनधारकों को महंगाई में राहत का एरियर नहीं जारी किया गया है.

कर्मचारी-पेंशनहोल्डर की DA एरियर की मांग

वर्तमान वक्त में केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. सितंबर 2022 में पिछली दफा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को 18 माह के एरियर का इंतजार है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के द्वारा निरंतर सरकार से जनवरी 2020 से जून 2021 के मध्य 18 माह के DA एरियर के भुगतान की मांग की जाती रही है. इस डिमांड को लेकर कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर से जुड़े संगठनों ने सरकार को ज्ञापन भी सौंपा है.

कर्मचारी यूनियन एरियर मांग पर अड़े

बहरहाल सरकार ने ये तो बताया कि क्यों 18 माह के DA एरियर का भुगतान नहीं किया गया है. लेकिन सरकार ने ये नहीं बताया कि आगे इस पर सरकार विचार करेगी या नहीं. हालांकि कर्मचारी यूनियन 18 माह के DA एरियर की मांग को लेकर अड़े हैं. उनका कहना है कि महंगाई भत्ता (DA Hike) नहीं बढ़ाने के बावजूद कोविड के बीच अपनी जान खतरे में डालकर वे कार्यरत करते रहे.

Read More : Nawazuddin Siddiqui की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी की शिकायत के बाद कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला