Uttarakhand Employees DA Hike 2023: सभी को नए साल का बेसब्री से इंतज़ार है, खासतौर पर सरकारी अधिकारीयों और कर्मचारियों को क्यूंकि नए साल पर सैलरी के साथ महंगाई भत्ते का भी लाभ मिलता है। मगर इस बार उत्तराखंड के सरकारी अधिकारीयों और कर्मचारियों को पेंशन का महंगाई भत्ते को लेकर इंतजार लंबा होता जा रहा है। जिसको लेकर सरकारी कर्मचारियों के मध्य नारजगी है। सेंटर में मोदी सरकार द्वारा जुलाई 2023 से 4 फीसदी डीए बढ़ा दी गई है। जिसके बाद अब राज्य कर्मचारियों का 4 फीसदी डीए प्रस्तावित है।
जनवरी 2023 से लंबित है डीए:
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य के निगमों, सार्वजनिक संस्थाओं के कर्मचारियों को जनवरी 2023 से अबतक किसी भी प्रकार का कोई महंगाई भत्ते का फायदा नहीं मिला है, जिसके चलते कर्मचारियों और अधिकारीयों में नाराज़गी बढ़ती जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कर्मचारियों का कहना है कि जब राज्यकर्मियों को डीए का फायदा मिल गया है तो एक साल से निगमकर्मियों को क्यों नहीं दिया गया। इस मामलें को लेकर 2 जनवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है, जिसमें आशंका है कि महंगाई भत्ता वृद्धि पर अंतिम फैसला लिया जायेगा।
कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है लाभ:
2 जनवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक के बाद, इस प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद फिर इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा जा सकता है। इसका मतलब डीए या महंगाई भत्ते के लिए कर्मचारियों को नए साल तक का इंतजार और करना पड़ेगा। इधर, राज्य कर्मचारियों को भी जुलाई 2023 से 4 फीसदी डीए का इंतजार है, यह प्रस्ताव नवंबर में ही मुख्यमंत्री के पास भेजा जा चूका है, लेकिन अबतक उस पर कोई अंतिम फैसला सामने नहीं आया है। फिलहाल कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है। बता दे कि प्रदेश के 3 लाख से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी निकायों के कर्मचारियों व पेंशनर के महंगाई भत्ते को 42% से बढ़कर 46% किया जाना है।