इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी, पांच तस्करों से 70 करोड़ के ड्रग्स किए जप्त

Akanksha
Published on:

इंदौर। जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ड्रग माफियाओं के विरुद्ध प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस कार्यवाही के तहत पुलिस ने दो राज्यों के पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों से पुलिस ने कुल 70 किलो MDMA ड्रग्स और मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथांफेटामाइन जप्त किया है।

इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 70 करोड़ रुपये की एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया। साथ ही दो चार पहिया वाहनों सहित 13 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। इस कार्यवाही को पुलिस के आला अधिकारियों सहित कुल 14 लोगों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। साथ ही पुलिस ने प्रदेश के तीन और तेलंगाना के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

वही, एडीजी योगेश देशमुख ने कहा कि, तस्कर ड्रग्स को साउथ अफ्रीका भेजने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि ड्रग की सबसे बड़ी डील इंदौर में होने वाली है। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग टीमें बनाकर मौके पर दबिश दी, जहां ड्रग डीलर्स के बीच ड्रग का सौदा हो रहा था। उन्होंने आगे बताया कि, पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इंदौर निवासी आरोपियों को हैदराबाद से ड्रग की डिलिवरी देने के लिए तस्कर आए थे। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र के नेतृत्व में इंदौर क्राइम ब्रांच ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।