भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान हाल ही में सामने आया है। उन्होंने वीडी शर्मा की मुलाकात पर कहा-लॉकडाउन खुला है सभी एक दूसरे से मिल रहे हैं। पता नही लोग तरह-तरह के कयास क्यों लगा रहे हैं महज मुलाकात थी और कुछ नही। अजय(राहुल) सिंह के बयान पर पलटवार-कमलनाथ के ट्विटर के सुर बेसुरे हो गए और अब वो उनके अपनों को भी पसंद नही आ रहे हैं अजय सिंह ने भी सयम बरतने को कहा है उनके बोलने को विंध्य का अपमान बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर और उसकी व्यवस्था पर कौन भ्रम फैला रहा है…भ्रम निकालने में बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लगातार कोरोना के क्षेत्र मे सुधार हो रहा है और राहत भरी खबरे प्रदेश से आ रही हैं। अब थ्री डिजिट मे आ चुके हैं।आज 798 प्रकरण मिले हैं।ठीक होने वाले दो हजार 45 है। संक्रमण दर एक फीसदी से भी नीचे आ चुकी है।रिकवरी रेट 99% से अधिक है।