CPA को बंद करने को लेकर प्रशासन मंत्री का बड़ा बयान, नगर निगम को लेकर कही ये बात

Ayushi
Published on:
bhupendra singh

भोपाल: CPA को बंद करने की कवायद के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का हाल ही में बड़ा बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि अब CPA का काम नगर निगम देखेगी। उन्होंने कहा है कि नगर निगम पार्कों का काम देखेगी सड़कों का काम पीडब्ल्यूडी देखेगी और मेंटेनेंस का काम भी पीडब्ल्यूडी देखेगी। अनेक विभाग बंद होते हैं अनेक संस्थाएं बंद होती हैं। CPA के कर्मचारी अधिकारियों को दूसरे विभाग में मर्ज करेंगे। कुछ लोगों को पीडब्ल्यूडी में कुछ लोगों को अर्बन डेवलपमेंट में भेजेंगे।